Railway Study Notes™


Channel's geo and language: Iran, Persian
Category: not specified



Channel's geo and language
Iran, Persian
Category
not specified
Statistics
Posts filter




➡️ हाल ही में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण, 2020 के परिणाम घोषित किए गए है।

➡️ मंत्रालय द्वारा जारी स्वच्छ सर्वेक्षण, 2020 के परिणाम में मध्य प्रदेश का इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर बना है।

➡️ टॉप तीन शहर
👇
✔️इंदौर, मध्यप्रदेश
✔️सूरत, गुजरात
✔️नवी मुंबई, महाराष्ट्र

➡️ स्वच्छ सर्वेक्षण
👇
✔️प्रथम सर्वेक्षण- वर्ष 2016 में (73 शहर)
✔️दूसरा सर्वेक्षण- वर्ष 2017 में (434 शहर)
✔️तीसरा सर्वेक्षण- वर्ष 2018 में (4,203 शहर)
✔️चौथा सर्वेक्षण- 2019 में जो डिजिटल रूप से आयोजित किया गया था।


To the point-👉
#Environment News-🗞👇
👇
✅ सुर्ख़ियों में– चीता(cheetah)

👇
➡️ हाल ही में मैसूर के चिड़ियाघर में दक्षिण अफ्रीका से 3 चीतों को लाकर क्वारंटीन किया गया है|

➡️ यहाँ दक्षिण अफ्रीका के एक चीता केंद्र से 1-नर और 2-मादा अफ्रीकी शिकारी चीतों को लाया गया है।

➡️ इन चीतों को मैसूर के श्री चमराजेंद्र ज़ूलॉजिकल गार्डन्स में रखा गया है|


एशियाई चीता
👇
✔️IUCN की सूची में- Critically Endangered
✔️आकार- अफ्रीकी चीता की तुलना में छोटा
✔️भारत में- वर्ष 1951-52 में भारत से विलुप्त घोषित।


अफ्रीकी चीता
👇
✔️IUCN की सूची में- Vulnerable
✔️आकार- एशियाई चीता की तुलना में बड़ा


Project Cheetah- अफ्रीकी प्रजाति के चीतों को भारत में लाने के लिये


To the point-👉
#National News-🗞👇
👇
✅ सुर्ख़ियों में– स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज

👇
➡️ हाल ही में केंद्र सरकार ने 'स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज' लॉन्च किया है|

➡️ यह चैलेंज आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत शुरू किया गया घटक है। इसका उद्देश्य घरेलू प्रोसेसर इकोसिस्टम के इर्द-गिर्द कम खर्च वाले समाधान' विकसित कर इनोवेशन को बढ़ावा देना है।

➡️ यह चैलेंज केंद्रीय आईटी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने लांच किया है|

➡️ इस चैलेंज के प्रतिभागियों को ईनामस्वरूप कुल 4.3 करोड़ रूपये भी दिए जाएंगे।


आत्मनिर्भर भारत अभियान
👇
➡️ COVID-19 महामारी के बाद भारत को उत्पादन मे आत्मनिर्भरता की तरफ अग्रसर करना|

➡️ मिशन के चरण
👇
✔️प्रथम चरण- चिकित्सा, वस्त्र, इलेक्ट्रॉनिक्स, प्लास्टिक, खिलौने जैसे क्षेत्रों को प्रोत्साहित|
✔️द्वितीय चरण- रत्न एवं आभूषण, फार्मा, स्टील जैसे क्षेत्रों को प्रोत्साहित|

➡️ स्तंभ
👇
✔️अर्थव्यवस्था
✔️अवसंरचना
✔️प्रौद्योगिकी
✔️गतिशील जनसांख्यिकी
✔️मांग

➡️ आर्थिक प्रोत्साहन
👇
✔️प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत निर्माण की दिशा में विशेष आर्थिक पैकेज जो 20 लाख करोड़ रुपये का है, की घोषणा की है|




mica-sep-eng-2020.pdf
5.1Mb
#Master In Current Affairs September, 2020

Join👉 @Railwaystudynotes


#Master In Current Affairs September, 2020

Join👉 @Railwaystudynotes










To the point-👉
#National News-🗞👇
👇
✅ सुर्ख़ियों में– Atal Rankings of Institutions on Innovation Achievements-2020

👇
➡️ हाल ही में देश के उच्च शिक्षा संस्थानों की Atal Rankings of Institutions on Innovation Achievements-2020 नामक रिपोर्ट जारी की गई है|

➡️ इस रिपोर्ट को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने जारी किया है।

➡️ इस वर्ष की रैंकिंग में IIT-मद्रास सेंट्रली फंडेड इंस्टीट्यूशंस की कटेगरी में शीर्ष स्थान पर रहा।

➡️ यह केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय की पहल है|

➡️ एआरआईआईए को मंत्रालय के इन्नोवेशन सेल व एआईसीटीई द्वारा संयुक्त रूप से क्रियान्वित किया जाता है।

➡️ उद्देश्य- देश के उच्च शिक्षा संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों में नवोन्मेष, उद्यमिता, स्टार्ट-अप और विकास को प्रेरित करना|


रैंक(सेंट्रली फंडेड)
👇
1.IIT मद्रास
2.IIT बॉम्बे
3.IIT दिल्ली
4.IISc बेंगलुरु
5.आईआईटी खड़गपुर
6.IIT कानपुर
7.IIT मंडी
8.एनआईटी कालीकट
9.IIT रुड़की
10.यूनिवर्सिटी ऑफ़ हैदराबाद

➡️ सेल्फ फाइनेंस
👇
✔️एस.आर. इंजीनियरिंग कॉलेज,तेलंगाना

➡️ निजी संस्थान
👇
✔️कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी,ओडिशा


To the point-👉
#National News-🗞👇
👇
✅ सुर्ख़ियों में– नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन

👇
➡️ हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन योजना लागू करने का ऐलान किया है|

➡️ इस योजना के तहत प्रत्येक देशवासी को एक हेल्थ आइडी दी जाएगी, जिसमें उसके स्वास्थ्य का पूरा लेखा-जोखा रहेगा|

➡️ इसके तहत पर्सनल मेडिकल रिकॉर्ड, जांच केंद्र, मेडिकल संस्थान और स्टेट मेडिकल काउंसिल को डिजिटाइज किया जाएगा|

➡️ लागू करने वाला निकाय- National Health Authority

➡️ उद्देश्य
👇
देश के नागरिकों का एक डिजिटल हेल्थ सिस्टम बनाना और हेल्थ डाटा को मैनेज करना है|

➡️ लाभ
👇
✔️पर्सनल हेल्थ केयर रिकॉर्ड
✔️निजी डॉक्टर की सुविधा
✔️हेल्थ फैसिलिटी रजिस्टर
✔️ई-फार्मेसी व टेलिमेडिसिन की सुविधा

➡️ प्रारंभ में लागू
👇
✔️चंडीगढ़
✔️लद्दाख
✔️दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव
✔️पुदुचेरी
✔️अंडमान निकोबार
✔️लक्षद्वीप




समसामयिकी_क्रॉनिकल_सितम्बर_2020_.pdf
2.4Mb
समसामयिकी क्रॉनिकल सितम्बर 2020

Join👉 @Railwaystudynotes


समसामयिकी क्रॉनिकल सितम्बर 2020

Join👉 @Railwaystudynotes




To the point
#International News-🗞👇
👇
✅ सुर्ख़ियों में – एंटीगुआ और बारबुडा

👇
➡️ हाल ही में भारत ने COVID-19 के प्रकोप का मुकाबला करने के लिए एंटीगुआ और बारबुडा को 1 मिलियन अमरीकी डालर की राशि दी।

➡️ उद्देश्य- देश में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में सुधार करना है

➡️ कैरिबियाई समुदाय (CARICOM के तहत) को 1 मिलियन अमरीकी डॉलर की सहायता कैरिबियन क्षेत्र में 20 विकासशील देशों के लिए है।

➡️ भारत इस सहायता के तहत, इन देशों को डिस्पोजेबल अभेद्य गाउन, फुल कवर गॉगल्स, वेंटिलेटर, फेस शील्ड, परीक्षण दस्ताने, डिस्पोजेबल मास्क आदि के साथ सहायता की जाएगी।

➡️ इसके अलावा, एंटीगुआ और बारबुडा को 10,000 हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की टेबलेट्स प्रदान की जाएँगी।

भारत-कैरीकॉम
👇
➡️ पहला इंडिया- कैरीकॉम कॉन्क्लेव- 2009 में
➡️ पहला भारत- कैरीकॉम शिखर सम्मेलन- 2019 में


कैरीकॉम
👇
➡️ गठन- वर्ष 1973 में
➡️ उद्देश्य- कैरीकॉम क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित करना

➡️ सदस्य देश- 15(एंटीगा और बारबुडा, बारबाडोस, बहामास, डोमिनिका, बेलीज, ग्रेनाडा, हैती, गुयाना, मोंटसेराट, जमैका, सेंट किट्स, सेंट विंसेंट, सूरीनाम, ग्रेनेडाइंस आदि)





20 last posts shown.

17 738

subscribers
Channel statistics